कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा विधायक सह प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास स्थान में जमकर होली खेली गई। सुबह से आमजन, गणमान्य नागरिक कैबिनेट मंत्री को शुभकामनाएं देने पहुंचे। यह क्रम अनवरत चलता रहा।
प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आगंतुक का अभिवादन कर तिलक लगाकर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। सभी वर्ग के लोग यहां होली खेलने पहुंचे और सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। यहाँ हंसी-खुशी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, लोगो में अपार हर्ष व्याप्त रहा।