प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने पर महिला स्क्वाश टीम की सराहना की है। श्री मोदी ने इस उपलब्धि के लिए दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा, अनाहत सिंह और तन्वी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा;
मुझे प्रसन्नता है कि हमारी महिला स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है। मैं @DipikaPallikal, @josnachinappa, @Anahat_Singh13 और तन्वी को उनके अभूतपूर्व प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। मैं उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।