शालू गुप्ता 91 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर
कोरबा/कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय 12वीं के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं में 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर जिले के साथ-साथ संस्था का गौरव बढ़ाया है। संस्था की छात्रा शालू गुप्ता पिता मनीष गुप्ता ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बालोद जिले की कुमरकट्टा निवासी शालू की माँ मजदूरी का काम करती है ।शालू ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। इसी प्रकार हसीना रावटे पिताश्री कुमर राज रावटे ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राजनांदगांव जिले के मानपुर विकासखंड के गांव अड़जाल की निवासी हसीना के पिता पेशे से किसान हैं। हसीना ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर गांव में लोगों की सेवा करना चाहती हैं।