कोरबा

प्रस्तावित मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना स्थल/स्ट्रॉग रूम के प्रस्ताव मानचित्र सहित भेजने के निर्देश प्राप्त है।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले में इंस्ट्रीयूट ऑफ टेक्नालॉजी झगरहा- कोरबा स्थित भवन के ब्लॉक बी एवं ब्लॉक सी का चयन करते हुये विधान सभा 20- रामपुर, 21- कोरबा, 22 – कटघोरा तथा 23 – पाली तानाखार के लिए प्रस्तावित मतगणना स्थल / स्ट्रॉग रूम का संयुक्त निरीक्षण संजीव कुमार झा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उदय किरण पुलिस अधीक्षक कोरबा, विजेन्द्र सिंह पाटले अपर कलेक्टर, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार खाण्डे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती सीमा पात्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन पालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने उपस्थित कार्यपालन पालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोरबा को सख्त निर्देश देते हुये विधानसभावार सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल एवं सिलिंग कक्ष का आवश्यक मरम्मत, साफ सफाई बिजली, पानी, की समुचित व्यवस्था समयावधि में करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन के समय राजनीतिक पार्टी एवं अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए आवागमन हेतु अलग-अलग रास्ता / बेरिकेंटिंग का कार्य सुव्यवस्थित रूप से करने का निर्देश दिये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button