कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी मर्यादित, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में प्रेरणा महिला मंडल के तत्वाधान में 17 जनवरी की पावन संध्या पर आनंद मेला 2025 का आयोजन किया गया। सीनियर क्लब कोरबा पूर्व प्रांगण में सांय 7ः00 बजे, विद्युत कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार, प्रथम महिला विद्युत कंपनी प्रभा कटियार, के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य अभियंता संजीव कंसल की अध्यक्षता में व कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण), एस.के. बंजारा, के विशिष्ठ आतिथ्य में तथा कोरबा पश्चिम् से आये मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, संकल्प महिला मण्डल की अध्यक्षा रूबी श्रीवास्तव और मड़वा से आये मुख्य अभियंता एच.एन. कोसरिया एवं आकृति महिला मण्डल की अध्यक्षा शशि कोसरिया की उपस्थिति में आंनद मेला का आयोजन सीनियर क्लब प्रांगण में किया गया। प्रबंध निदेशक एस.के.कटियार एवं प्रभा कटियार का अभिवादन प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा अल्का कंसल, निवेदिता बंजारा एवं प्रेरणा महिला मण्डल की सदस्यों के द्वारा किया गया। आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के 12 स्टॉल तथा मनोरंजन खेल के 3 स्टॉल लगाये गये। सदस्यों द्वारा मधुर संगीतों की भी प्रस्तुति दी गई। छोटे बालको द्वारा सोशल मीडिया की अत्यधिक उपयोगिता का गलत प्रभाव, लत जिसके कारण पढ़ाई में ध्यान न देना की प्रस्तुति दी गई, साथ ही बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गानों पर नृत्य किया गया। श्री कटियार ने प्रेरणा महिला मंडल द्वारा बने हुए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया, साथ ही आयोजित कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि, ऐसे आयोेजनांे में सभी एक साथ एक ही मंच पर परिवार सहित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभा रहें है। श्रीमती प्रभा कटियार ने प्रेरणा महिला मण्डल की पूरी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी।
प्रेरणा महिला मंडल के अध्यक्षा अल्का कंसल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की साथ-साथ प्रेरणा महिला मण्डल की उपलब्धियॉ भी बताई। निवेदिता बंजारा ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रेरणा महिला मण्डल की एक जुटता को दर्शाता है, तभी जाकर एक सफल आयोजन हो पाता है। इस अवसर पर उपाध्यक्षा राजेश्वरी रावत, प्रियंका सूर्यवंशी, मालती जोशी, विभा करनाल, रश्मि सेन चौधरी, अनु सरना, सचिव अनिता टण्डन, कार्यकारणी सदस्या अल्का मानिक, साधना सोनी, उत्तरा ठाकुर, सीमा राजपूत, अनामिका गुप्ता, निशा गोठी, अंजना मण्डलोई उपस्थित रही। इस अवसर पर डीएसपीएम ता.वि.गृह में कार्यरत् समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने अधिकाधिक संख्या में परिवार के साथ उपस्थित होकर आनंद मेले के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मनोरंजन का भी आनंद उठाया। मुख्य अभियंता संजीव कंसल कार्यक्रम में अपना बहुमुल्य समय देनें के लिए प्रबंध निदेशक श्री कटियार एवं श्रीमती प्रभा कटियार का अभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा महिला मण्डल एवं उनके सीनियर क्लब सचिव नवीन मानिक को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन बसंत राणा, ए.एस.तोमर एवं स्मृति राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार प्रदर्शन सचिव, अनिता टण्डन द्वारा किया गया।