जगदलपुर (ट्रैक सिटी)/ खरीफ फसलों पर कीट व्याधियों एवं रोग के निगरानी एवं नियंत्रण हेतु कृषि विभाग द्वारा ई-पेस्ट सर्विलेन्स के क्रियान्वयन हेतु जिले में 02 दल का गठन किया गया है। प्रथम दल का प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी जगदलपुर एवं द्वितीय दल का प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी तोकापाल को बनाया गया है। इस दल में विभागीय अमलों के साथ शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावण्ड जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र कुम्हरावण्ड के पौध रोग एवं कीट वैज्ञानिकों को भी प्रमुख रूप से सम्मिलित किया गया है। सर्वे दल का रूट चार्ट तैयार किया गया है। जिसमें विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के 10 गांव, तोकापाल के 12 गांव, दरभा के 14 गांव एवं बास्तानार के 11 गांव कुल 103 गांवों का भ्रमण किया जाएगा।
उप संचालक कृषि ने जानकारी में बताया कि ई-पेस्ट सर्विलेंस, सर्वे दल प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं मंगलवार को जिले के अधिनस्थ विकासखण्डों में भ्रमण कर कृषकों के कृषि प्रक्षेत्र में कृषकों द्वारा लगाये गए फसल का अवलोकन कर फसलों में लगने वाली कीट व्याधियों पर सतत निगरानी रखते हुए जिले के कृषकों को समसामयिक सलाह कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिससे समय रहते कीट व्याधि एवं पौध रोग पर नियंत्रण किया जाकर फसल क्षति की रोकथाम की जा सके।