कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनर फोरम के संयोजक सुरेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोरबा प्रवास पर पहुंचे ,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 18 दिसंबर को पेंशनरों की गंभीर समस्याओं के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें -मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 –6 विलोपित करने ,पेंशनरों को जुलाई 2024 से लंबीत 3% महंगाई भत्ता प्रदान करने, पेंशनरों का बकाया एरियर भुगतान किए जाने ,महंगाई भत्ता की घोषणाएं कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनरों की भी घोषणा किए जाने,, जिला मुख्यालय कोरबा में भवन के अभाव में पेंशनरों को ओपन थिएटर घंटाघर के खुले मैदान में बैठक एवं अन्य कार्यक्रम किया जाना अत्यंत असुविधाजनक होता है अस्तु निवेदन है कि फेडरेशन पेंशनर फोरम के लिए एक भवन निर्माण किए जाने, 1995 से संविदा चिकित्सक के पद पर डॉक्टर एस आर शिरसो चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरी विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा को नियमित किए जाने आदि मांग पत्र सौंपा गया हैं
। इस अवसर पर पेंशनर फोरम के महासचिव– पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी,, कार्यकारी संयोजक आर के पांडे ,,अशोक तिवारी,, डॉक्टर एस आर शिरसों, प्रभात शर्मा, टीपी चंद्र, पेंशनर फोरम के ब्लॉक अध्यक्ष जी आर टंडन, धनशाय पटेल, मेहतर पटेल ,चंदूलाल तंबोली, गेंदालाल चौधरी, मोतीलाल सिद्धार्थ ,सुरेश वस्त्रकर, वी के कशेर आदि उपस्थित रहे.
Leave a Reply