नारायणपुर

बखरूपारा में आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में प्राप्त हुए 174 आवेदन।

शिविर के माध्यम से वार्डवासियों को मिल रही सुविधा।

नारायणपुर (ट्रैक सिटी)/ जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत् आज वार्ड क्रमांक 6 और 7 के लिए क्षत्रिय समाज भवन बखरूपारा में नगर स्वराज अभियान के तहत् शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड वासियों द्वारा नगरपालिका तथा अन्य विभागों से संबंधित सेवाओं जैसे सफाई व्यवस्था, नल कनेक्शन, लोक निर्माण विभाग, पेंशन, स्वस्थ, विद्युत, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ऋण योजनाओं, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास हेतु 174 आवेदन प्राप्त हुआ तथा साथ ही साथ नगर पालिका के करो का भुगतान हेतु शिविर में सुविधा प्रदान की जा रही है। शिविर का आयोजन 10 अगस्त तक नगर पालिका परिषद् में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के रूप में वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय समस्याओं का निदान किया जा जा रहा है। शिविरों में अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद के पार्षदों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति से आमजनों की भागीदारी में भी वृद्धि हो रही हैं, इसके तहत् कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा शिविर में सभी विभाग के अधिकारी को उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया गया है।

स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य दायित्व है। स्थानीय नागरिक समस्याएं जैसे नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों एवं गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी, बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं भी है। सारे कार्य आम नागरिकों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं और कार्यों से संबंधित है। इन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किये जाने पर नगर पालिका के प्रति आमजन के सदभाव बढ़ेगा, वही स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र हो रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस शिविर में करदाताओं को भी करों का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। अगला शिविर 5 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासियों हेतु नाच मंडली, कुम्हारपारा में आयोजित किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button