Korba

बजरंग दल कोरबा का हिंदू समाज से आग्रह।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ बजरंग दल कोरबा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में हिंदू समाज से आग्रह किया गया है कि आगामी गणेश उत्सव के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गणेश जी के आगमन के अवसर पर सभी सनातनियों में उत्साह का माहौल है, और सभी को गणेश जी के स्वागत के लिए कुछ न कुछ करने की इच्छा होती है।

विज्ञप्ति में आग्रह किया गया है कि इस पवित्र और भक्तिमय वातावरण को अश्लील गानों या नशे के सेवन से न खराब किया जाए। मूर्ति स्थापना और विसर्जन मर्यादित और भक्तिमय तरीके से किया जाए। पंडालों में भक्तिमय गाने बजाए जाएं और विसर्जन के दौरान भी भक्तिमय गानों के साथ मर्यादित तरीके से किया जाए।

बजरंग दल कोरबा ने हिंदू समाज से आग्रह किया है कि वे अपनी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण और भक्तिमय तरीके से मनाएं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button