कोरबा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें हेमंत बस के कंडक्टर के साथ कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं । उक्त घटना ग्राम सिरमिना चौकी कोरबी क्षेत्र में दिनांक 12 जुलाई 2022 को घटित हुआ है । मामले में पुलिस चौकी कोरबी थाना पसान में आरोपीगण दीवाने प्रताप एवं अन्य साथियों के विरुद्ध धारा – 294,506,323,34 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है ।