कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र स्थित परसाभाटा के शिव मंदिर के निकट निवासरत घर में 26 वर्षीय युवक की घर के आंगन में रामफल के पेड़ पर साड़ी से लटका शव मिला हैं। मृतक के परिजनों द्वारा शव की पहचान की गई है। इस घटना से पूरी बस्ती में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक का शव उसके घर के आंगन में ही रामफल के पेड़ पर साड़ी से लटका मिला। सुबह जब उनके पिता की नजर आँगन की ओर गई, तो उन्होंने युवक के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा। इस दृश्य को देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने बालको पुलिस को सूचना दी। मृतक जय प्रकाश यादव स्थानीय निवासी थे और उनकी उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पहले से किसी गंभीर मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद में नहीं थे। फिलहाल बालको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। उसके बाद जांच कार्यवाही में गति आएगी।