कोरबा (ट्रैक सिटी) चोटिया भूविस्थापितों के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बालकों के मुख्य द्वार पर धरना दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. पुरुषों ने इस दौरान तीर धनुष लेकर मुख्य मार्ग में राख परिवहन में लगी गाड़ियों का आवागमन भी रोका.
बीएमएसके मजदूर नेता राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि बालको प्रबंधन द्वारा चोटिया खदान में कार्यरत 122 मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया एवं माइंस बंद करने का झूठ बोला गया जिससे 100 मजदूरों ने वीआरएस ले लिया था लेकिन 22 मजदूर पड़े रहे जिन्हें प्रबंधन द्वारा दीगर जिले में ट्रांसफर किया जा रहा है,
जिसके खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया है, उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ बालको प्रबंधन की बैठक एसडीएम के नेतृत्व में बालको थाने में आयोजित की गई थी जिसमें लिखित आश्वासन देने से बालको प्रबंधन ने मना कर दिया, बैठक में अपनी समस्याओं का समाधान न होने से मजदूर बालको गेट के सामने चौक पर धरने पर बैठे रहें।
लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
बीएमएस के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारी और प्रशासन के बीच देर शाम लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रशासन द्वारा लिखित में यह आश्वासन दिया गया है कि उनके वेतन संबंधी विषयों का निराकरण 30 दिनों के भीतर बालको कर्मचारी संघ के साथ चर्चा किया जाएगा ।