काेरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी के पास की है। यहां मारुति बलेनो कार क्रमांक (CG 12 AT 0375) मुड़ापार-सुभाष ब्लाक कालोनी मार्ग से गुजरते वक्त मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए और खम्भा भी ध्वस्त हो गया। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही तो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
कार में सवार मृतक की पहचान कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह रोजर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी था। हादसे के वक्त कार में सवार सभी युवक नशे में धुत थे और उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।