सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ सोमवार 22 जुलाई को बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम जोरा, केरीझर, गोविंदवन, धारासीव, बगलोटा, लिमतरी, मोहतरा, परसाडीह, धोबनी, कोलडीपा, सलोनीकला, गोंदली, चोरभट्टी 2 और सरधाभाठा में आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन का शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।