बिलासपुर,ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में होने जा रहे आम आदमी पार्टी के महारैली में कुछ समय बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। बिलासपुर में कल ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया था । आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब से देखना होगा कि पार्टी छत्तीसगढ़ में क्या प्रभाव छोड़ती है।
आयोजित होने वाले इस सभा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब हैं।