कोरबा (ट्रैक सिटी) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीकन स्कूल एस , ई ,सी ,एल कोरबा में 75वां गणतंत्र दिवस विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान एम बी गाडलिब के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया तथा वे अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालें तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस क्या है इसके बारे में विस्तार से समझाएं विद्यालय के सांस्कृतिक सचिव श्रीमती कल्पना मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
। कार्यक्रम का संचालन सुश्री चांदना अधिकारी के द्वारा कुशलता पूर्वक की गई उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनी रही
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री जी एस पटेल तथा देवेंद्र कुमार पांडे, वाय अतुल नाथन, पी बारीक, डी सिंग, एस के नाडीग,एन हीनडारिया,रश्मि,सलोमी बाघ, एम जे चौहान ,अपराजिता,संतानु, बीना, आंचल, शालिनी,नरोत्तम,निखिलेश, सुदेश सिंग, लखन, संतोषी और अरुणा उपस्थित थे।