कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंच रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 मई 2023 सोमवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिर्रा व कुदमुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्राम चिर्रा में उनका भेंट मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।