कोरबा (ट्रैक सिटी)/ नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। बुधवार को उसे स्कूटनी के बाद वैध नामांकनों की सूची जारी कर दी गई है । जिसमें कोरबा नगर निगम में भाजपा का खाता खुला है। कोहड़िया वार्ड 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन निर्विरोध जीत कर सबसे पहले निगम पार्षद बने । नरेंद्र देवांगन की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है उनके वार्ड से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। जिसका फायदा नरेंद्र देवांगन को मिला है इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी और विष्णु देव साय की सरकार के साथ ही कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन पर पर जनता को बहुत भरोसा है।