*थल सेना में पंजीयन के लिए अधिक से अधिक युवाओं को प्रोत्साहित करें: कलेक्टर*
*कलेक्टर ने लोगों से आहार में मिलेट शामिल करने की अपील*
मुंगेली (ट्रैक सिटी)। भारतीय अग्निवीर वायु सेना हेतु 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके तहत जिले से कुल 159 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित मिलेट कैफे में वायु सेना भर्ती पंजीयन में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ स्वल्पाहार किया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी के मेहनत से यह संभव हो पाया है और हम जिले से 159 युवाओं को वायुसेना में पंजीयन कराने में सफल हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को थल सेना परीक्षा के लिए भी अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन के लिए बेहतर कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बता दें कि थल सेना भर्ती के लिए 13 फरवरी से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम 23 मार्च तक निर्धारित है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपस्थित अधिकारियों सहित आम लोगों से आहार में मिलेट शामिल करने की भी अपील की। इस दौरान मुंगेली एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*वायु सेना भर्ती में लिखित परीक्षा हेतु दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण*
भारतीय वायु सेना में लिखित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आनलाईन पंजीकृत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के 159 युवाओं ने आनलाईन आवेदन किया है। इन आवेदकों को गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य अध्ययन व रिजनिंग विषय के लिए आवश्यकतानुसार निजी कोचिंग संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा की तिथि 17 मार्च 2024 को संभावित है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली मोबाईल नम्बर 7415787010 से सम्पर्क कर सकते हैं।