महासमुंद

भारी मात्रा में नशीला टैबलेट, इंजेक्शन एवं हेरोइन की तस्करी करते 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन 1500 नग एवं 2000 नग प्रतिबंधित नशीला टैबलेट जप्त।

 

महासमुंद,26 सितंबर (ट्रैक सिटी) पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को सूचना मिली की महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। समस्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल, इंजेक्शन परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी। कि दिनांक 25.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना बागबाहरा क्षेत्र में बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास भारी मात्रा में इंजेक्शन व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 05 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) रविनारायण दीप पिता गोपाली दीप उम्र 30 वर्ष सा. जानसेठ थाना पईकमाल जिला बरगड ओडिशा (02) निलेश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 सरायपाली जिला महासमुन्द, (03) कौशल सोनी पिता डिग्रीलाल सोनी उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 01 सरायपाली, महासमुन्द (04) हरकिशन ताण्डी पिता खगेश्वर ताण्डी उम्र 34 वर्ष सा. सहीपाला थाना नुआपाडा ओडिशा तथा (05) चैतन्य नाग पिता तिजउ नाग उम्र 23 वर्ष सा. सहीपाला थाना नुआपाडा, ओडिसा का होना बताये।

टीम के द्वारा तलाशी लेने पर पास रखे भारी मात्रा में Nitrazepam Tablets IP Nitrosum एवं Pentazocine Lactate Injection IP Riddof मिला। जिसके संबंध पुलिस टीम के द्वारा उक्त दवाईयों का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। जिससे आरोपिंओ के पास अलग-अलग कुल 64 पैकेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosum टैबलेट प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक 10 नग टैबलेट 2000 नग टैबलेट कीमती 12350 रूपये एवं 27 पैकेट Pentazocine Lactate Injection IP Riddof इंजेक्शन प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक पत्ता 05 नग इंजेक्शन 1500 नग इंजेक्शन कीमती 12690 रूपये तथा आरोपी कौशल सोनी के जेब से पारदर्शी पालिथिन में रखा 09 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन कीमती 400000 रूपये तथा 01 मोटर सायकल कीमती 60000 रूपये एवं 04 नग मोबाईल कीमती लगभग 49000 रूपये कुल जुमला कीमती 534040 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रआर0 मिनेश ध्रुव,विकाश चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावरा, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर एवं थाना बागबाहरा के टीम के द्वारा की गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button