मुंगेली

मतगणना के दौरान काउंटिंग टेबल होने वाली सभी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखें: कलेक्टर

माईक्रो आब्जर्वर के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

मुंगेली, 02 दिसंबर । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा के लिए 03 दिसंबर को शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना कार्य पर बारीकी से नजर रखने हेतु माईक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में माईक्रो आब्जर्वर के लिए आज आयोजित द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने उपस्थित सभी माईक्रो आब्जर्वर से कहा कि मतगणना के दौरान काउंटिंग टेबल पर होने वाली सभी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखें। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए मतगणना के नियम का पालन करते हुए कार्य को कुशलता से करने के लिए निर्देश दिए।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी ने बताया की डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस तथा ईवीएम से मतों की गणना अलग-अलग टेबलों में की जाएगी। सभी टेबलों के लिए अलग-अलग माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। मतगणना कार्य का माईक्रो आब्जर्वर के द्वारा गहन एवं सूक्ष्म नजर रखी जाएगी। साथ ही प्रत्येक चक्र की मतगणना पूरी होने पर माईक्रो आब्जर्वर के द्वारा रिपोर्ट प्रेक्षक को सौपेंगे। मास्टर ट्रेनर मोहन उपाध्याय ने मतगणना के दौरान आवश्यक तैयारी, ईव्हीएम मशीनों की स्थिति का आंकलन, मतगणना के सभी दस्तावेजों की जांच से अवगत कराया गया। उन्होंने ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए आवश्यक सावधानियां और गणना की प्रक्रिया, खारिज मतों की गिनती, कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले में परिणाम प्रदर्शित नहीं होने की स्थिति में किए जाने वाले कार्यों, वीवीपेट पर्ची गणना की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मास्टर ट्रेनर डाॅ. आई. पी. यादव सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button