सारंगढ़ बिलाईगढ़

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम कोसीर छोटे में हुआ आयोजन

वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाया गया शपथ

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, ट्रैक सिटी/ समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत सारंगढ़ के समन्वय से मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्थानीय जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया के आश्रित ग्राम कोसीर छोटे में आयोजन किया गया। इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों के लिए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी निर्वाचन के समय शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करते हुए शपथ संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग सहित ग्राम वासी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में समाज शिक्षा संगठक सुरेश कुमार राठिया, सचिव ग्राम पंचायत गजानन पटेल, समाज कल्याण तकनीकी सहायक आनंद रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button