मुंगेली,02 नवम्बर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मत का प्रयोग करने रैली का आयोजन किया गया।
रैली के समापन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि मुंगेली जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हमें बढ़-चढ़ का हिस्सा लेना है। मताधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होने कहा कि सारे काम छोड़कर हमें मतदान दिवस के दिन मतदान करना है, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। मोहन उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह सबकी जिम्मेदारी, डाले वोट सभी नर-नारी’ का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।