मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अचानकमार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में संचार सुविधा को मजबूत करने कहा, जिससे मतदान के दौरान त्वरित सूचना प्राप्त हो सके। सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ग्राम के कोटवार से भी सतत् सम्पर्क बनाए रखने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी निगरानी रखने एवं विभिन्न माध्यमों के जरिए भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट, अफवाहों, व्यक्तिगत एवं जातिगत टिप्पणी तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लॉ एण्ड ऑर्डर के संबंध में कहा कि भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत कोई भी राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक या धार्मिक रैली, सभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने जुआ, सट्टा सहित अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आम व्यक्ति की सुरक्षा के साथ ही बंधपत्र निष्पादन (बाण्ड ओव्हर) की कार्यवाही की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*420 से अधिक लोगों पर बांड ओवर की कार्रवाई, 1000 से अधिक प्रक्रियाधीन*
जिले में अवैध गतिविधियों में संलग्न एवं आदतन बदमाश व्यक्तियों पर बांड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पथरिया, मुंगेली एवं लोरमी तीनों अनुविभागों में 420 से अधिक लोगों पर बांड ओवर का कार्रवाई की गई तथा 01 हजार से अधिक लोगों पर बांड ओवर की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अवैध गतिविधियों में संलग्न लोगों को चिन्हांकित कर बांड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।