कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। जिला वालीबाल संघ के द्वारा एस ई सी एल कोरबा एवं सी डब्लू एस कोरबा के सहयोग से ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर दिनांक 10 मई से 15 जून तक लगाया जा रहा है। शिविर का आरंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवम जिला वॉलीबाल संघ कोरबा के अध्यक्ष अवधेश सिंह ठाकुर की उपथिति में दिनांक 10 मई शाम 6.00 किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर ,राज्य स्तर ,स्थानीय एस ई सी एल कर्मी बच्चों के साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर एस.ई.सी.एल कोरबा क्षेत्र के वॉलीबॉल स्टेडियम में लगाया जाएगा जो की निशुल्क रहेगा। मुख्य प्रशिक्षक न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री सुमित कुमार सिंह रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर का समय सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एवं शाम को 5:00 बजे से 6:30 तक होगा। निकट भविष्य में खेल एवं युवा कल्याण द्वारा भी वॉलीबॉल शिविर प्रस्तावित है। उपरोक्त जानकारी वॉलीबॉल संघ के सचिव सुशील गर्ग द्वारा दी गई है।
Leave a Reply