*बागबाहरा में 2 पान दुकान एवम टी स्टाल में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।*
*लोहे के कटर से टीन शीट एवम दरवाजा को खोलकर की गई थी चोरी*
*आरोपी के कब्जे से पान मशाला ,सिगरेट ,घटना में प्रयुक्त कटर एवं नगदी रकम 2040 रूपये कुल जुमला 3419 रूपये बरामद*
महासमुंद (ट्रैक सिटी)/ *प्रकरण 01* दिनांक 30/05/2024 को प्रार्थी दशरथ मानिकपुरी पिता स्व गरीबदास मानिकपुरी उम्र 49 वर्ष पता वार्ड नं 14 पोटरपारा बागबाहरा थाना बागबाहरा आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 28/05/2024 के रात्रि 11.00 बजे से दिनांक 29/05/2024 के 06.00 के बीच पान दूकान का सामने का छोटा दरवाजा को खोलकर दूकान से सामान कीमती लगभग 3920 रूपये एवं गल्ला से नगदी रकम लगभग 600रूपये कुल रकम लगभग 4520 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 159/2024 धारा 457 ,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*प्रकरण 02.* दिनांक 30/05/2024 को प्रार्थी प्रकाश प्रानिग्राही पिता स्व जनार्दन पानीग्राही वार्ड नं 03 थाना पारा बागबाहरा आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 24/05/2024 से दिनांक 28/05/2024 के बीच में पान एवं टी सेंटर के पीछे टीन सीट को काटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पान एवं टी सेंटर से सामान एवं नगदी रकम लगभग 14500 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 457 ,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आज दिनांक 31/05/2024 को आरोपी सुरेश कटरा को रेल्वे स्टेशन बागबाहरा से हिरासत में लेकर दिनांक घटना के संबंध में पुछताछ करने पर रेल्वे स्टेशन के पास डीडी पान ठेला का सामने का दरवाजा को खोलकर एवं जनपद पंचायत के पास पान एवं टी सेंटर के पीछे टीन सीट को काटकर अंदर प्रवेश कर वहां रखे पान मशाला ,सिगरेट एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये और चोरी की 02 पैकेट गोल्ड फ्लेग ,01 पैकेट व्हील्स नेवीकट , 01 पैकेट टोटल सिगरेट ,01 पैकेट फ्लेग विल्स सिगरेट ,एक पैकेट सुहाना पसंद ,02 पैकेट आंटी नंबर स्वीट सुपारी ,03 पैकेट ब्लेक लेबल तंबाखू ,02 पैकेट व्हीवन तम्बाखु ,02 पैकेट व्हीसी तम्बाखु ,01 पैकेट राधा टेस्टी सौफ ,एक नग घटना में प्रयुक्त लोहे का कटर एवं नगदी रकम 2040 रूपये जुमला रकम 3419 रूपये जप्त कर आरोपी सुरेश कटरा पिता द्वारिका कटरा उम्र 42 वर्ष सा पुजारी नगर टिकरापारा रायपुर के विरुद्ध थाना बागबाहरा में अपराध धारा 457, 380 भादवि. तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।