कार्यक्रम में 119 छात्राएं एवं संस्था के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
महासमुंद (ट्रैक सिटी) साइबर काईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम जी एन एम प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद कार्यक्रम में प्राचार्य प्रभारी साधना रामटेक एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के द्वारा नर्सिंग ट्रेनिंग प्राप्त कर रहीं छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया एवं महिला अपराध से संबंधित जानकारी दी गई, तथा छात्राओं को जीवन में शिक्षा ग्रहण करने एवं अनुशासन में रहने और अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही वहां महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी एवं विशेष आरक्षक मनोज डडसेना के द्वारा सेल्फ डिफेंस, साइबर काईम सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।