कोरबा/वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष संगीता सक्सेना का निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से संगीता सक्सेना अस्वस्थ चल रही थी । उनके निधन की खबर से पूरे जिले और प्रदेश में शोक की लहर है।कांग्रेस नेत्री संगीता सक्सेना के निधन पर स्पीकर वकोरबा सांसद ने शोक ब्यक्त किया।आज कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नगर पालिक निगम कोरबा की एल्डरमैन संगीता सक्सेना का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। वे अपने पीछे सीएसईबी के सेवानिवृत्त एसई सुधीर सक्सेना पति, दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने संगीता सक्सेना के निधन को कोरबा कांग्रेस परिवार के लिए अपुरणीय क्षति बताई है। उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है ।
Leave a Reply