गरियाबंद

माध्यमिक शाला मोंगराडीह में जर्जर भवन में नहीं हो रही कक्षाएं संचालित- जिला शिक्षा अधिकारी।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम मोंगराडीह के माध्यमिक शाला भवन मोंगराडीह में जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मीडिल स्कूल मोंगराडीह के भवन के बरामदे का छत एवं एक कक्षा का छत जर्जर स्थिति में होने के कारण बच्चों को बिठाकर अध्यापन कराने हेतु पिछले दो वर्षों से मना किया गया है। उन्होंने बताया कि जर्जर कक्षा एवं बरामदे में शाला का संचालन नहीं किया जा रहा है। कक्षा का संचालन अच्छी स्थिति वाली एक कमरे में की जा रही है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button