कोरबा

मिर्जा हाशिम बेग के स्मृति में 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभ आरंभ किया कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा पुरानी बस्ती निवासी मिर्जा हाशिम बेग उर्फ मुन्ना भाई जो की खालसा बॉयज के पुराने खिलाड़ी रह चुके है।
उनके स्मृति में एस ई सी एल के युवाओं के द्वारा अमन अहमद के अध्यक्षता मे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 27 तारीख से शुरू किया है जिसमे 5 मुकाबले प्री क्वार्टर खेले गए 28 तारिक को क्वार्टर फाईनल खेला जायेगा तथा 29 तारिक को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा
जिसे प्रारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन साथ ही अमित नवरंग लाल प्रफुल्ल तिवारी अब्दुल रहमान नवीन पाटनवार ,सुभाष ब्लॉक पहुंचे
युवाओं ने ढोल बजा, माला, के साथ जोरो शोरो से जमकर स्वागत किया साथ ही मोमेंटो एवं बुके के साथ सम्मान किया
लखन लाल देवांगन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया साथ ही जन और धन की लड़ाई मे विजई जन की लड़ाई को बताया और अमन अहमद का धन्यवाद एवं उनकी टीम साकिब अहमद, रवि सिंग, अभिषेक दास, शघफ अहमद, दिनेश ठाकुर, आशुतोष यादव को मिर्ज़ा हाशिम बेग टूर्नामेंट का सम्मान करते हुए युवाओं का धन्यवाद किया

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button