सक्ती (ट्रैक सिटी) भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर से विज्ञापन जारी कर जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से, दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिला में जिले के जिला कार्यकम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/ कुरियर के माध्यम से प्रेषित करना होगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है। जिला सक्ती हेतु आवेदक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रीपा भवन परिसर, ग्राम जेठा, लवसरा रोड जिला सक्ती के पते पर आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।