कोरबा (ट्रैक सिटी)/ बुधवार को टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कोरबा विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे।
जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक बुधवार की सुबह 11:00 बजे रायपुर स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री इंदिरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे, उनके साथ उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी हेलीकॉप्टर से कोरबा आएंगे। टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मुंगेली के लिए रवाना होंगे। वहीं उद्योग मंत्री बालको नगर मैं आयोजित गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे, तत्पश्चात रायपुर के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों रायपुर मंत्रालय में उद्योग मंत्री देवांगन ने कोरबा सतनाम कल्याण समिति के अध्यक्ष यू आर महिलांगे के साथ मुख्यमंत्री से कोरबा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया था। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योग मंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की खबर से समाज में हर्ष व्याप्त है।
Leave a Reply