कोरबा

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2022 से सम्मानित हुए शिक्षक

शिक्षक दिवस में शिक्षा दूत एवं ज्ञानदीप से नवाजे गये शिक्षक

 

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह हुआ आयोजित

कोरबा /जिला प्रशासन के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा 5 सितंबर को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दर्शनिक एवं देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल पम्प हाउस कोरबा में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद शामिल हुए। शिक्षक दिवस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा श्री प्रभाकर पाण्डेय के आतिथ्य में संपन्न हुआ। छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के आधार पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रत्येक विकासखडों से चयनित तीन-तीन सहायक शिक्षकों जिला स्तर पर कुल 15 सहायक शिक्षकों को शिक्षा दूत से सम्मानित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षा दूत के रूप में श्रीफल, शॅाल, प्रशस्ती पत्र एवं 5 हजार रूपये का चेक प्रदान कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2022 में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री जी.पी. भारद्वाज ने अपने स्वागत उद्बोधन में चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के बारे में बताया गया। चयनित शिक्षकों में विकासखण्ड कोरबा से – श्रीमती राजेश्वरी चन्द्रा, प्रा.शा. दैहानपारा, श्रीमती गीता यावद, प्रा.शा. केसलपुर, श्रीमती चुलेश्वरी साहू प्रा.शा. बेंदरकोना, करतला से – श्रीमती रश्मिन खुंटे प्रा.शा. पुरानापारा, चन्द्रमोहन लाल बिंझवार, प्रा.शा. कनकी, श्रीमती चन्द्रमति यादव प्रा.शा. पुरेना, कटघोरा से- श्रीमती प्रिया दुबे, प्रा.शा. गांगपुर, श्रीमती श्रद्धा शर्मा, प्रा.शा. मुढ़ाली, श्रीमती पिंकी लाल प्रा.शा. खोडरी, पाली से – अनुज कुमार कौशिक प्रा.शा. पथर्री, रणजी सिंह प्रा.शा. खल्लारीपारा, श्रीमती पुष्पा वैष्णव, प्रा.शा. चेकपारा इसी प्रकार पोडी उपरोडा से- शांतिलाल कश्यप प्रा.शा. नवापारा, श्रीमती संध्या एक्का प्रा.शा. केंदई बसाहट एवं अंजनी कुमार कश्यप प्रा.शा. बलबहरा शामिल है। कार्यक्रम में डीएमसी एस.के. अम्बष्ट, संजय अग्रवाल बीईओ कोरबा, डी.लाल बीईओ पाली, टी.पी. उपाध्याय बीईओ कटघोरा, ए.के. चन्द्राकर बीईओ पोडी उपरोडा, प्राचार्य विवेक लांडे, बीआरसी क्रमशः- अनिल रात्रे, रामकपूर कुर्रे, ए.के. तिवारी, प्रहलाद साहू, श्री जायसवाल, जी.डी. महंत एवं शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। संचालन समेलाल यादव, प्रधान पाठक बुंदेली द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button