कोरबा

मृत अवस्था में मिला दंतैल-वन महकमे में मचा हड़कंप,करेंट से मौत होने की जताई जा रही आशंका

कोरबा,27 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम पनगवा में मृत अवस्था में दंतैल के मिलने की जानकारी दी जा रही हैं। आशंका जताई जा रही हैं की करेंट से दंतैल हाथी की मौत हुई हैं।
तनेरा जलके रेंज के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि “पनगवा बैगापारा खंजरपार में एक हाथी की मौत हुई हैं। करंट लगने से हाथी की मौत हो जाने की संभावना हैं।” उक्त घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया हैं। घटनास्थल पर वन मंडल के अधिकारी पहुंच जांच कर रहे हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button