Janjgir-champa

मेगा पैरेंट टीचर्स मीटिंग में शामिल हुए कलेक्टर आकाश छिकारा

 

कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी स्कूलों में आयोजित हुआ पैरेंट टीचर्स मीटिंग

अपने लक्ष्य के प्रति बार-बार प्रयास व मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है – कलेक्टर

Track city. कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के सभी स्कूलों में मेगा पैरेंट टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज अकलतरा विकासखंड के ग्राम पोड़ीदहला में आयोजित मेगा पैरेंट टीचर्स मीटिंग में कलेक्टर आकाश छिकारा शामिल हुए। कलेक्टर ने अभिभावकों से बच्चों के टेस्ट परिणाम व पढ़ाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अभिभावकों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने बच्चों से संवाद करें, बच्चों से पूछे की आज क्या सीखा? बच्चे जब विद्यालय से घर पहुंचे तब अभिभावक उनसे जरूर यह पूछें कि उन्होंने आज विद्यालय में क्या पढ़ा और आज क्या सीखा, इसकी जानकारियां बच्चों से अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह शिक्षकों से मिलकर पूछें बच्चा कैसे पढ़ाई कर रहा है। बच्चों के रूचि वाले क्षेत्र में बेहतर करने के लिए उन्हे प्रोत्साहित करें। कलेक्टर श्री छिकारा ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित अभ्यास और रिवीजन जरूरी है और अपने लक्ष्य के प्रति बार-बार प्रयास व मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है।
कलेक्टर ने शिक्षको से कहा कि कक्षा में बच्चों का नियमित टेस्ट लें। इसके साथ अभिभावकों को टेस्ट की अंको की जानकारी से अवगत करायें तथा बच्चों में विषयगत कमजोरी को दूर करने के लिए अभिभावकों से चर्चा भी करने कहा। कलेक्टर ने अभिभावकों को घर में पढ़ाई के कोना बनाने की अपील की। बच्चों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण हेतु घर में ही पढ़ाई का कोना इसमें ऐसे स्थान का चुनाव करने के लिए कहा, जहां उचित प्रकाश एवं रोशनी हो साथ में पढने के लिए एक टेबल और कुर्सी की व्यवस्था की जा सकती है। जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि विकसित किया जा सके। इसके  साथ ही कलेक्टर ने सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने के भी निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकार अश्वनी भारद्वाज सहित संबंधित स्कूल के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button