“मेरी सहेली अभियान” महिला सुरक्षा के लिए रेलवे ने शुरू किया विशेष अभियान
कोरबा/ भारतीय रेल म़े प्रतिदिन लाखो यात्री सवारी करते हैं। कुछ दिनों पूर्व रेलवे ने महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष काम शुरू किया है। जिसकी जिम्मेदारी आरपीएफ को दी गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कोरबा आरपीएफ प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि “मेरी सहेली अभियान” के तहत ट्रेन में सफर कर रही अकेली महिलाओं की सूची तैयार कर उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए टैब उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से महिला की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाई जा रही है।