रायपुर (ट्रैक सिटी)/ वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा शहर के मैगज़ीनभांटा स्थित कच्चे नाला पर 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कलवर्ट और एप्रोच मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन किया। इससे शहर वासियों को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वॉर्ड से खरमोरा और दादरखुर्द वॉर्ड के रहवासियों की आवाजाही में आसानी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री देवांगन ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, हमारी कोशिश है कि सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ जल्द प्रारम्भ कराकर पूर्ण भी कराएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों से कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि उद्योग मंत्री देवांगन ने विधानसभा चुनाव के दौरान मैगजीनभांटा स्थित कच्चे नाला में कलवर्ट और एप्रोच रोड बनने का आश्वासन दिया था।
इस अवसर पर पार्षद अब्दुल रहमान, सुकुंदी यादव, अजय गौंड, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सुमन सोनी, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव, डॉ राजेश राठौर, समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।