महासमुंद

मोटर सायकल के डिक्की से हुई 1 लाख रूपये की चोरी का खुलासा।

आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 100000 रूपये बरामद।

Track city.  दिनांक 20.05.2024 को प्रार्थी आत्माराम साहू पिता चोवाराम साहु सा. तोरला थाना पटेवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.2025 को को अपने मोटर सायकल से बैंक ऑफ बडौंदा पिथौरा गया था बैंक से 120000 रूपये निकालकर 100000 रूपये को मोटर सायकल के डिक्की में एवं 20000 रूपये को अपने पैन्ट के जेब में रखा हुआ था। अपने मोटर सायकल को जनपद कार्यालय के पीछे खडा कर कार्यालय अंदर गया काम निपटाकर करीब 10 मीनट बाद वापस आकर देखा तो मेरे मोटर सायकल डिक्की खुला हुआ था और मेरा पैसा 100000 रूपये नही था कोई अज्ञात व्यक्ति के 1 लाख रूपये चुरा कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पिथोरा में अपराध/धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक ड्राईवर अधिक पैसा रखा हुआ है ,कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा संदेही से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम केशव पटेल पिता शंकरलाल उम्र 42 वर्ष सा. सीतापुर थाना बसना हाल वार्ड नं. 13 शासकीय आवास जनपद पंचायत पिथौरा का होना बताया ।उक्त संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गयां जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया एवम चोरी के पैसे को कहा छिपा के रखा है बताया , जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर से आलमारी में रखे 100000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 379 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button