कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में यात्रियों से भरी सिटी बस अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। जिसमें से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है।
गनीमत की बात ये रही कि अनियंत्रित बस खेत में नही पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि, बस कोरबा से कटघोरा जा रही थी तभी सलोरा के पास अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।