रायपुर / स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्ति युक्त करण के क्रियान्वयन से संकुल शैक्षिक समन्वयक भी प्रभावित होंगे, युक्ति युक्त करण के प्रभाव से मुक्त रखने के संबंध में बसना विधायक संपत अग्रवाल के संरक्षण एवं संकुल शैक्षिक समन्वय संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल,रामचंद्र सोनवन्सी प्रदेश महासचिव मोहन लहरी के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 22 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से मिला।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि संकुल शैक्षिक समन्वयक शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का रोल मॉडल, एकेडमिक सपोर्टर, स्कूलों में शासकीय योजनाओं एवं उच्च कार्यालयों द्वारा जारी आदेश निर्देश का सफल क्रियान्वयन मे योगदान , विषम परिस्थितियों में भी विभाग व शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी जैसे कोरोना ड्यूटी, जाति निवास,आयुष्मान कार्ड, विभिन्न प्रकार के सर्वे, ऑनलाइन कार्य की जिम्मेदारी एवं उक्त सभी प्रकार के कार्यों का विभागीय शैक्षिक अनुभव रखता है इसलिए संकुल शैक्षिक सम्यवकों को युक्ति युक्त कारण की क्रियान्वयन से मुक्त रखना उचित होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा 11/7/2014 को जारी युक्ति उपकरण निर्देश में संकुल शैक्षिक समन्वयकों को युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखा गया था। तथ्यों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक परिणाम देने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया। भेंट मुलाकात एवं ज्ञापन की कड़ी में डीपीआई संचालक दिव्या उमेश मिश्रा के अवकाश में रहने के कारण आर.के. त्रिपाठी सहायक संचालक डीपीआई रायपुर से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री जी से की गई चर्चा से अवगत कराया गया और प्रदेश में कार्यरत संकुल शैक्षिक समन्वयकों को युक्तियुक्त करण से मुक्त रखने ज्ञापन सौपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांत अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश बघेल रामचंद्र सोनवंशी प्रदेश महासचिव मोहन लहरी, संभागीय अध्यक्ष रायपुर आशीष साहू, प्रांतीय पदाधिकारी शैलेश दुबे, संभाग प्रभारी दुर्ग कमलेश साहू, जिला अध्यक्ष बिलासपुर अरुण कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष जांजगीर निधि लता जायसवाल, जिला अध्यक्ष महासमुंद अनिल ढ़ीढ़ी, जिला अध्यक्ष कोंडागांव शीतल कोराम, जिला पदाधिकारी संतराम बंजारा,महेश पटेल धरम देवांगन, महेंद्र कश्यप अमिताभ मिश्रा, महेश कश्यप सतीश तिवारी, आशीष साहू नीरज साहू कैलाश पटेल अनिल पटेल शोएब अली, मोहित खांडे,गजानन सिंगरौल एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ओमप्रकाश बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ द्वारा दी गई।