कोरबा (ट्रैक सिटी)। घर के पीछे लगे खेत के किनारे पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से बनाए गए फांसी के फंदे पर एक युवक आज सुबह लटका हुआ नजर आया। युवक ने खुदकुशी की है या उसके साथ घटना कर फंदे पर लटकाया गया है, यह तो पुलिस जांच का विषय है लेकिन उसके पीठ पर और हाथ में जिस तरह से निशान मिले हैं उससे कहानी कुछ और ही लग रही है। सूचना पर दीपका पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की है। बताया गया कि दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम चाकाबुड़ा कसाईपाली निवासी शांतनु राम के लगभग 21 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर राव उर्फ टिंकू का शव आज सुबह ग्रामीणों ने फंदे पर लटका हुआ देखा तब इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई। बताया जा रहा है कि मृतक नशेड़ी प्रवृत्ति का था और उसकी हरकतें भी असामान्य थीं। घटनास्थल के निकट उसकी मोटरसाइकिल भी मिली है। मृतक अर्ध नग्न हालत में पाया गया है। पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का खुलासा होने पश्चात जांच की दशा और दिशा तय होगी। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं ग्राम कसाईपाली वासियों से सुनने को मिल रही हैं।