सारंगढ़ -बिलाईगढ़

यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग के लिए रायपुर में 1 दिसंबर को होगा प्राक्चयन परीक्षा।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसके परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 01.12.2024 दिन रविवार को रायपुर के 06 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में समय दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया है। प्राक्चयन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) एवं द्वितीय प्रश्न पत्र (एप्टिट्यूड टेस्ट सीसेट ) हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम को सम्मिलित कर तैयार किये गये एक प्रश्न पत्र के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

ऐसे आवेदक और परीक्षार्थी विभागीय वेबसाईट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन एच एम एस ट्राइबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन www.tribal.cg.gov.in तथा https://hmstribal.cg.nic.in से परीक्षा केन्द्र, रोल नंबर की जानकारी के साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में लाना सुनिश्चितः करेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button