बलरामपुर

योग्य प्रशिक्षकों द्वारा अग्निवीर शारीरिक भर्ती परीक्षा का दिया जाएगा प्रशिक्षण।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 10 अगस्त तक करायें पंजीयन।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित होना है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 1.2 कि.मी. दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेसिंग बीम में चलने इत्यादि का निःशुल्क प्रशिक्षण जिले के क्रीडा अधिकारियों, पुलिस बलों के शारीरिक प्रशिक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा दिया जाएगा।

जिले के समस्त ऐसे अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण है, वे अपने समस्त दस्तावेज सहित कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में एवं मोबाईल नंबर 7389686363, 9691419348 में संपर्क कर 10 अगस्त 2024 तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लेवें, जिससे की निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button