बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के तहसील रघुनाथनगर के ग्राम केसारी में जांच के दौरान 01 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। तहसीलदार ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 01 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 5340 में 67 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
Leave a Reply