कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 47 बरेड़ीमुड़ा बस्ती में रमेशदास महंत घर से धरसा रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य एवं दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 55 में सामुदायिक मंच का निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वहीं कार्यक्रम में गेेस्ट आफ ऑनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत होंगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की जायेगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद एवं एल्डरमेनगण अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
Leave a Reply