कोरबा

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निहारिका जोन कमेटी के वार्ड एवं बुथ पदाधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। इस साल हमें कई राज्यों में चुनाव की स्थिति का सामना करना है। इसलिए इसका बड़ा महत्व है कि हम एकजुट हो जाएं और जबदस्त टीम भावना के साथ एकजुट होकर कोशिश करें। जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर काम करने की जरूरत है। उक्त कथन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निहारिका जोन कमेटी के वार्ड एवं बुथ पदाधिकारियों की बुथ समीक्षा बैठक के दौरान निहारिका टाकीज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने अच्छे काम किये हैं। उनकी जानकारी घर-घर पहुंचना होगा। हमारी सरकार ने जो वायदे किये थे उसे पुरा किया है।
आयोजित कार्यक्रम में निहारिका जोन जोन के वार्ड कमेटी व बुथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। जहॉ इन्हे प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर,
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, अर्चना उपाध्याय, यशवंत चौहान, सुरेश पटेल, राजन बर्नवाल, आशा जायसवाल, पार्षद पालुराम साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, विजय यादव, राजेन्द्र सूर्यवंशी, राजमति यादव, महेश अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सचिव सुनील निर्मलकर, एल्डरमेन बच्चु मखवानी, गीता गभेल, सनंददास दीवान, सुनीता तिग्गा, जोन अध्यक्ष शैलेष सोमवंशी, सत्येन्द्र वासन, आरिफ खान, देवप्रसाद जायसवाल, अम्बुज शर्मा, अनुज जायसवाल सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं वार्ड कमेटी के अध्यक्ष अरफान खान, शशी अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, राजेश कुमार यादव, अभिषेक गोयल, प्रतीक सिंह, अटल अमित बाग, श्यामा प्रजापति, सीताराम चौहान, हरिराम पटेल, संजय कुमार कंवर, रमेश वर्मा, बुथ कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र टण्डन, खेमचंद, मोहन लाल केसरी, अरूण कुमार मेश्राम, मंतोषी महंत, प्रदीप राय जायसवाल, साधना सिंह, रेशम लाल साहू, मनीष जलतारे, विजय जायसवाल, अमन सिंह ठाकुर, तरूण चौहान, छेदीलाल साहू, मनीष राउत, पुष्पेन्द्र जायसवाल, सुजीत बर्मन, बालमुकुंद साहू, श्याम बघेल, बबलू डोमार, लक्ष्मीनारायण कंवर, प्रविलाश ठाकुर, नील गैलियर, आलोक दयाल, रामप्रवेश सिंह, इलिसियुस मिंज, रविकुमार प्रधान, सुमित सोलोमन दान, हरिशंकर सिंह कंवर, बली चौहान, बेमन लाल यादव, प्रहलाद तिर्की, अमित निराला, सौरभ रात्रे, आशीष सिंह ठाकुर, लक्ष्मी महंत, आकाश दर्वे, जितेन्द्र कौशिक, चन्द्र प्रकाश सारथी, अरूण यादव, किशन दास महंत, संजय पटेल, सहसराम राठिया, नारायण यादव, बृजभूषण यादव, सुरेश दास, एस. दास, राजीव जायसवाल, राजू पांडे, अरविंद सिंह उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button