कोरबा,2 जनवरी/ट्रैक सिटी न्यूज़ । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिला सर्व शिक्षक संघ द्वारा जारी नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन कोरबा निज निवास पर किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने सभी शिक्षकों के प्रति नव वर्ष की हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं व्यक्त किया।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कोरबा जिला सर्व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में आए हुए सदस्यों ने राजस्व मंत्री के निवास पर सुबह पहुंचकर सौजन्य भेंट किया और पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया। संघ के सभी सदस्य संरक्षक सह संयोजक मुकुण्द उपाध्याय, प्रवक्ता घनश्याम श्रीवास, कोरबा जिलाध्यक्ष कीर्ति लहरे व प्रदेश महासचिव विपिन यादव के साथ कोरबा स्थित राजस्व मंत्री के निज निवास पहुंचे थे
Leave a Reply