गरियाबंद

राजस्व शिविर में समस्याओं को हो रहा त्वरित निराकरण

बासीन में आयोजित शिविर में केसर बाई को मौके पर ही मिला किसान किताब
शिविर में 99 प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण

गरियाबंद (ट्रैक सिटी) राज्य शासन के मंशानुसार लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए गांवों में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जन अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन लेकर शिविर स्थलों में पहुंच रहे है। लोगों की सहुलियत के लिए प्राप्त आवेदनों का यथासंभव निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान मिल जा रहा है। इसी तारतम्य में आज तहसील राजिम अंतर्गत ग्राम बासीन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। गांव की श्रीमती केसर बाई नामांतरण के निराकरण के लिए शिविर स्थल में पहुंची थी। शिविर में मौजूद तहसीलदार एवं राजस्व अमलों ने केसर बाई के प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नामांतरण कर उन्हें तत्काल किसान किताब प्रदान कर दिया गया। जिससे केसर बाई ने खुशी जताते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए लगाये जा रहे शिविर के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया। तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी ने बताया कि राजस्व पखवाड़ा के तहत बासीन में आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे हुए थे। शिविर में 99 प्रकरण का त्वरित निराकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button