ट्रैक सिटी (सक्ती) छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में नगर पालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराए जाने के लिए फोटो युक्त निर्वाचक नामावली या पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार अभियान की योजना बनाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अमृत विकास तोपनो ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जिले के सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में प्रचार-प्रसार करने जागव-बोटर “जाबो” कार्यक्रम के सुव्यस्थित आयोजन के लिए परियोजना निदेशक जिला पंचायत सक्ती बी पी भारद्वाज को नोडल अधिकारी तथा जिला अंतर्गत सभी नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायत के सीईओ और सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के सभी जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जागव-बोटर “जाबो” कार्यक्रम के तहत अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर प्रचार प्रसार करते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।