गरियाबंद

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 02 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न।

सीईओ रीता यादव ने जिले में आजीविका गतिविधि को बढ़ाने के दिये निर्देश।

*बिहान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित*

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर तथा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में 02 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त विकासखण्डों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना पर समय-सीमा में लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति पर 10 एवं 11 जून को सामाजिक समावेशन एवं संस्थागत निर्माण अंतर्गत समूह लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति एवं सैचुरेशन, लाकोस के माध्यम से ऑनलाईन समूह की एंट्री पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही गावं की गरीब महिलाओं एवं उनके स्व-सहायता समूहों को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँच बनाने के लिए वित्तीय समावेशन के तहत सहायता उपलब्ध कराने हेतु आरएफ, सीआईएफ प्रदाय एवं बैंक लिंकेज के बारे में बताया गया। स्व-सहायता समूहों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने के लिए समूह की सक्रिय महिलाओं में से बीमा सखी, वित्तीय साक्षरता-सीआरपी, बैंक सखी आदि सामुदायिक संवर्ग के माध्यम से बीमा को बढ़ावा देने, आजीविका गतिविधि को बढावा देने एवं लोकोस के माध्यम से आनलाईन समूह की प्रविष्टि में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। इसी कड़ी में कार्यशाला के दूसरे दिन जिले में आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिसमें बिहान ढाबा, बिहान चौपाटी, अन्य सफल आजीविका गतिविधियों को बड़े पैमाने पर किया जाये। जिलें में अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के लिए कार्य योजना बनाकर समय सीमा मे पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही जिले मे कार्य कर रहे पीजी समूह, एफपीओ, लखपति पहल पर कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान कार्यशाला में रायपुर से आये टीम भी सम्मिलित हुए। जिनके माध्यम से आजीविका संबंधी आगामी कार्ययोजना व पीवीटीजी परिवार को लाभान्वित करने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यशाला में विकासखण्ड टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रगति, आगामी कार्ययोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेण्टो से सम्मानित किया। कार्यशाला में जिला मिशन प्रबंधन इकाई एवं विकासखण्ड मिशन प्रबंधन इकाई के समस्त अधिकारी- कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!